हवलदार वरियाम सिंह, सी.एच.एम. (उर्फ़ बांग्लदेश मुक्ति का एक अनजाना योद्धा) -देवेन्द्र कुमार आजकल बांग्ला देश में जबरदस्त राजनैतिक अस्थिरता की उठक बैठक चल रही है, बंगबंधु शैख़ मुजीबुर्रहमान की बेटी और वहां की प्रधानमंत्री शैख़ हसीना को इस्तीफ़ा देकर अपना देश छोड़ कर भारत में सिर छिपाना पड़ रहा है| वहां का मुहम्मद यूनुस का अंतरिम प्रशासन शेख हसीना की जान के पीछे पड़ा है, उसकी वापसी की मांग कर रहा