अतीत की यादें

  • 483
  • 150

ये कहानी है एक ऐसी लड़की की जिसे बचपन से लेकर अब तक सिर्फ धोखा ही मिला। लेकिन वो जब किसी अनजान friend को देखती है और उससे बातें करती है इस उम्मीद में कि शायद ये धोखा नहीं देगा । लेकिन होनी को कोई बदल नहीं सकता। उसे फिर से धोखा ही मिलता।चलिए बढ़ते हैं कहानी की तरफ ये कहानी है एक प्यारी, भोली-भाली, सुन्दर और सुशील लड़की पवित्रा की। (पवित्रा 20 year की एक लड़की जिसका गोरा रंग काली आंखें और कमर से ऊपर तक बाल। पवित्रा इतनी सुन्दर कि कोई भी उसे देखे तो नजर ना हटे।)पवित्रा जितनी