माँ दुर्गा के नौ शक्ति स्वरूप

  • 663
  • 144

भले ही कुछ अति प्रगतिशील लोगों की दृष्टि में धर्म और उससे जुड़ी कुछ मान्यताएं एक अंधविश्वास हैं, लेकिन उन पश्चिम सभ्यताओं से भारतीय सभ्यता कई गुना अच्छी है जो धर्म की मान्यताओं पर टिकी है। इससे श्रेष्ठ मान्यताएं क्या होंगी कि हमारी सभ्यताओं में नव वर्ष का स्वागत मंदिर की घण्टियों से होता है, रात के अंधेरों में मदहोशी के कार्य-कलापों से नहीं। बरहाल ऐसी ही धार्मिक आस्थाओं से जुड़ा है भारत सहित पूरे हिंदू समुदाय द्वारा वर्ष में दो बार मनाया जाने वाला नवरात्रि का पावन पर्व।नवरात्रि पर्व पूर्ण रूप से हिंदू आस्था के अनुसार माँ दुर्गा की