तब आलिया बोलती है, "नहीं.... मगर मुझे करना क्या है ??????तब कबीर शेखावत बोलता है, "वो मैं आपको बता दूंगा, तब तक आप अपना ध्यान रखो और किसी भी तरह की टेंशन मत लेना "।उसके बाद कबीर शेखावत फोन रख देता है।शाम होती है.........आलिया अपनी मम्मी और बहनों के साथ बहुत ही खुश होती है और अब उसकी तबियत भी ठीक लग रही होती है और वो सबके साथ हस कर बाते कर रही होती है।उधर अरुण आर्यन के पास आता है और बोलता है, "क्या हुआ तूने मुझे अभी क्यों बुलाया ????तब आर्यन बोलता है, "किसी को आसमान से