पहला हा सही सुना अपने कुछ उसके बारे में एहसास से ज्यादा करने का मन हो रहा है सोचा कुछ लिखा ही जाए बस कुछ गुदगुदहात सी होती है न जब पहला प्यार , इजहार ,पहली मुलाकात ,जैसे कदम लड़खड़ाते है , जैसे कोई मासूम पहला कदम लेने के लिए खड़ा हुआ हो पहली बात फिर एक दूसरे की आंखों से ही आंख चुरा के आंखों में देखना फिर जब गलती से मिल जाए तो फिर उन आंखों से खुद ही कह देना ( अरे देख लिया क्या )हां तो ऐसा पहला प्यार था मेरा हां तो मैं कौन , मैं आपकी दोस्त रूपतो पहला