आकाशमें रेडी हो रहा था पार्टी के लिए तभी किसीने मेरे रूम का दरवाजा खटखटाया। "कम इन।" मेने कहा।जैसे ही मैने देखा श्रेया वहां खड़ी थी। इस पिंक साड़ी में वो बहुत खूबसूरत लग रही है। नो नो नो नो... आई कांट लूझ। तू गुस्सा है उससे। आकाश कम ऑन। श्रेया जब गुर के मुझे देख रही थी तभी मुझे समझ आया कि मैंने शर्ट तो पहनी ही नहीं है। में पैन्ट ही पहन के गुम रहा हु। जल्दी से मेने अपने कपड़े उठाए और पहनने लगा। "मुझे लगा कोई मुझे बुलाने आया होगा। सोचा नहीं था कि तुम होगी। ऐसा