भाग -4 दूध का क़र्ज़ नोट - अभी तक आपने पढ़ा कि अमेरिका में तनूजा और कृष की नजदीकियां बढ़ीं और तनूजा प्रेग्नेंट हुई . वह कृष के बच्चे की माँ बनने वाली थी . कृष ने उसे कहा कि अभी हमें बच्चा नहीं चाहिए और तुम एबॉर्शन करा लो जिसे सुन कर तनु को बहुत दुःख हुआ . इसी बीच अचानक एक दिन एक अमेरिकी महिला क्रिस्टीना उसके घर आ कर बताती है कि वह भी कृष के बच्चे की माँ बनने वाली है . अब आगे पढ़ें … “ मैं समझ गयी . अब रोने से