35 रिकॉर्डिंग विपिन राठी तेज़ी से गाड़ी चलाता हुआ साउथ दिल्ली में बनी अपनी कोठी में पहुँचकर अपने आदमियों पर चिल्लाया तो सभी उसके सामने आकर खड़े हो गए, अब उसने सख्ती से पूछा, “कोई आया था?” “नहीं सर,” उसके खास आदमी ने ज़वाब दियाI “कोई घर में घुसा हो और तुम लोगों को पता न चला लोI” वह बौखलाया हुआ हैI “सर आप कहें तो कैमरे चेक कर लें?” “हाँ और अगर कुछ अज़ीब लगें तो मुझे आकर बताओI” यह कहकर वह वापिस अपने ड्राइंगरूम में आकर सोफे पर लेट गयाI राठी