33 हिस्ट्री अश्विन रोमा सिंघल की नज़रों से बचता हुआ होटल के अंदर गया तो देखा कि रोमा रिसेप्शन पर बैठे एक लड़के से कुछ पूछ रही है और फिर उस लड़के से बात करने के बाद वह लिफ्ट की ओर बढ़ने लगी पर अश्विन ने सीढ़ियाँ चढ़ने का फैसला किया क्योंकि वह देखने चाहता है कि यह माया सिंघल कहाँ जाती है l इस होटल में सिर्फ छह फ्लोर है l हालांकि बाहर से दिखने वाला यह मामूली सा होटल अंदर से काफी इलीट क्लॉस का लग रहा है l यानी कम पैसो में एक अच्छा मज़ा l