32 राज़ अब अश्विन ने शीला को हैरानी वाले भाव दिए तो वह बोली, “ऐसे क्यों देख रहें हो?”” तुम्हारी इस इनफार्मेशन को पचाने की कोशिश कर रहा हूँI” “तो मैं झूठ थोड़ी ना बोल रही हूँ, यार माया और उसकी बहन शनाया मेरी पार्टनर है, जिनके साथ मैं कॉस्मेक्टिक का बिज़नेस कर रही हूँ, यह लिपस्टिक भी उसी ब्रैंड की हैI” अब शीला ने अपने होंठ आगे किये तो अश्विन ने देखा कि वहीं गाढ़े लाल रंग की लिपस्टिक है जो उस दिन काली गाड़ी में मिली थी, अब उसने उसका ब्रैंड याद करने की कोशिश की