31 शीला शीला ने अपनी शर्ट के बटन बंद करते हुए कहा, “कुछ दिन पहले एक कॉन्फेरन्स अटेंड करने मलेशिया जा रही थी, तब अरविन्द फ्लाइट में मिला था, उसने बताया कि अश्विन ने जानबूझकर मुझे सम्राट के केस से हटवा दियाl तुमने ऐसा क्यों किया, जहाँ तक मैं तुम्हें जानती हूँ तुम कोई प्रमोशन पाने के लिए तो ऐसा नहीं करोगे l” “तुम मुझे सही जानती होl” अब अश्विन ने टेबल के पास रखी घड़ी में देखकर कहा, “रात के तीन बजे ड्राइव करना सेव नहीं है, सुबह चली जानाl” यह सुनकर वह सिर्फ शर्ट लपेटे