आर्यन की बात सुन कर आलिया बोलती है, "कैसी शर्त ??????तब आर्यन बोलता है, "तुम्हे मेरे उसी घर में रहना होगा जो मैने पहले तुम्हे दिया था और कल तुम मेरे पास आ जाओगी बोलो मेरी शर्त मंजूर है "।तब आलिया बोलती है, "नहीं मैं आपके दिए हुए घर में नहीं रहूंगी "।तब आर्यन बोलता है, "अच्छा तो फिर ठीक है मत मानो मेरी बात, अब मैं भी तुम्हारी बात नहीं मानूंगा और तुम्हे अपने साथ फार्म हाउस पर ले जाऊंगा, और हा इस बार कोई भी गलती नहीं करूंगा और ना ही तुम्हे भागने का मौका दुंगा और ना