तेरे इश्क में हो जाऊं फना - 7

  • 2.1k
  • 1
  • 1k

समीरा ने हल्की मुस्कान के साथ अपनी उँगलियों को उसकी हथेली पर रखा, उसकी आँखों में मोहब्बत की एक शरारती चमक थी। "अगर नहीं होती, तो क्या तुम रुक जाते?" उसने चिढ़ाने वाले अंदाज़ में कहा।दानिश हौले से मुस्कुराया, फिर उसने अपनी नर्म उंगलियों को उसकी बाहों से होते हुए कंधों तक सरकाया। समीरा की त्वचा गर्म थी, हल्की सिहरन उसके जिस्म को कंपा रही थी।"तुम्हारी धड़कनें तेज़ हो रही हैं," दानिश ने उसके दिल के पास अपना हाथ रखते हुए कहा।"तुम्हारी वजह से," समीरा ने धीमे से जवाब दिया, उसकी आवाज़ में अब एक हल्की कसक थी।दानिश ने उसके