कबीर शेखावत आर्यन के घर पहुंच जाता है और उसे देख कर आर्यन के डैड और मॉम चौक जाते हैं।तभी आर्यन के डैड बोलते हैं, "बेटा तुम यहां पर अचानक कुछ काम था क्या ????तब कबीर शेखावत बोलता है, "जी कुछ जरूरी काम था तभी आया हूं"।तब आर्यन के डैड बोलते हैं, "हा बताओ क्या काम है ???तब कबीर शेखावत बोलता है, "आप आर्यन को समझाते क्यों नहीं हैं, उसने उस बेचारी लड़की आलिया की जिंदगी तबाह कर रखी है, एक तो उसने जबरदस्ती उससे शादी की और अब उसे टॉर्चर करता रहता है, उसकी उम्र ही कितनी है बस