आर्यन जल्दी से कॉल नहीं देता है और अरुण के साथ हॉस्पिटक के लिए निकल जाता है।उधर आलिया को नहीं आता है जिससे कि उसकी मम्मी और बहने परेशान हो जाती है।तभी वहां पर आर्यन पहुंच जाता है। आर्यन को देख कर कबीर शेखावत गुस्सा करने लगता है और बोलता है, "आर्यन तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई यहां पर आने की ???एक तो आर्यन वैसे भी गुस्से में होता है और कबीर शेखावत की बात सुन कर उसे और ज्यादा गुस्सा आ जाता है। तभी वो कबीर शेखावत का कॉलर पकड़ लेता है और बोलता है, "तुझे बोला था ना कि