यूरोप की हसीन वादियों में आपका स्वागत है संजू ये बात विक्की ने कहा और फिर हंस कर संजना ने भी कुछ ऐसा कहा कि सुनने वाले के होश उड़ जाएं पर विक्की तो ठहरा फौजी भाई उसे तो रोमांस करना भी नहीं आता है रौब दार व्यक्ति हैं वो। संजना ने कहा हां, हां ठीक है पहले होटल में चले।फिर कुछ देर बाद दोनों हनीमून कपल्स होटल में पहुंच गए।होटल तो ठीक ठाक ही था क्योंकि