सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग - ३६

  • 519
  • 141

विक्की वहां से अनिक को खींच कर स्टडी रूम में लेकर दरवाजा बंद कर दिया और फिर बोला अरे ये सब क्या बोल रहा है तूं?अनिक ने कहा हां, मेरे भाई मैं हर एक बात सच बोल रहा हूं तुम बात को मानो या ना मानो!विक्की ने कहा ओह माई गॉड ये क्या खेल खेला भगवान ने, तेरी आंखों का धोखा तो नहीं?अनिक ने कहा अरे बाबा बिल्कुल नहीं।पर मुझे कहना पड़ा कि वो नैना ही थी।विक्की ने अपने आप को तकलीफ़ देने के लिए अपना हाथ शीशे पर मार दिया।अनिक ने कहा "पागल मत बन"ये क्या किया तूने।चल मैं