शोहरत का घमंड - 145

  • 990
  • 615

उस आदमी की बात सुनने के बाद कबीर शेखावत शॉक्ड हो जाता है और बोलता है, "ये आर्यन इतना नीच और गिरा हुआ इन्सान है, ये मुझे आज पता चला"।तब वो आदमी बोलता है, "सर वो आलिया अभी हॉस्पिटल में गई है "।ये सुनते ही कबीर शेखावत शॉक्ड हो जाता है और बोलता है, "हॉस्पिटल में गई है मगर क्यों उसे क्या हुआ ???तब वो आदमी बोलता है, "सर ये तो हमे नहीं पता"।तब कबीर शेखावत बोलता है, "अच्छा ठीक है मुझे हॉस्पिटल का एड्रेस भेजो"।उसके बाद कबीर शेखावत कॉल काट देता है।उधर आर्यन आलिया के लिए परेशान हो रहा