विद्या विनयेन शोभते

  • 1.1k
  • 1
  • 333

शिक्षा पर घमंड नदी पार होने के लिए कई लोग एक नौका में बैठे, धीरे - धीरे नौका सवारियों के साथ सामने वाले किनारे की ओर बढ़ रही थी, मोहन भी उसमें सवार थे। मोहन जी ने नाविक से पूछा “क्या तुमने भूगोल पढ़ी है?” भोला-भाला नाविक बोला, “भूगोल क्या है इसका मुझे कुछ पता नहीं।” मोहन जी ने शिक्षा का प्रदर्शन करते कहा, “तुम्हारी पाव भर जिंदगी पानी में गई।” फिर मोहन जी ने दूसरा प्रश्न किया, “क्या इतिहास जानते हो? महारानी लक्ष्मीबाई कब और कहाँ हुई तथा उन्होंने कैसे लडाई की?”नाविक ने अपनी अनभिज्ञता जाहिर की तो मोहन जी