शोहरत का घमंड - 144

  • 1.1k
  • 633

आलिया बेहोश हो जाती है और उसके बेहोश होने के बाद उसकी मां और बहन रोने लगते है।तभी ईशा बोलती है, "दीदी को क्या हुआ मां"।तब उसकी मां रोते हुए बोलती है, "पता नहीं, इसे क्या हुआ है इसका पूरा शरीर बुखार से तप रहा है "।तभी मीनू पानी डालती है आलिया पर मगर वो फिर भी नहीं उठती है।तब मीनू रोते हुए बोलती है, "मम्मी मुझे बहुत डर लग रहा है ये दीदी को क्या हो गया है ये बेहोश क्यों हो गई है, मम्मी पापा भी ऐसे ही बेहोश हुए थे और उसके बाद नहीं उठे "।ये सुनते