और कुमार के आते ही मैं उनके चेम्बर में जा पहुंचा।मुझे देखते ही कुमार बोला,"बोलो शर्मा?"""क्या मुझे काम करने देना नही चाहते?""क्या हुआ?""मेरे पास एक ही आदमी है महेश काम को उसे भी पार्सल में भेज दिया?""किसने?""धीरी सिंह नेकुमार ने तुरंत धीरी सिंह को बुलाया औऱ बुरी तरह फटकारते हुए बोले," तुम्हे किसी का ट्रांसफर करने की जरूरत नही हैकुमार के खिलाफ असंतोष बढ़ता जा रहा था।उसकी कार्यशैली से स्टाफ खुश नहीं था।और असंतोष का गुब्बारा एक दिन फुट पड़ा।यूनियनों ने मण्डल कार्यालय को घेर कर कुमार के खिलाफ प्रदर्शन किया था और इसने उसके ट्रांसफर की इबादत कीलिख दी।और