वफ़ा ने जब शिजिन को अपने घर बुलाया तो बेला का मन कह रहा था के शिजिन जाने से इनकार कर दे पर उसने हल्की मुस्कान के साथ कहा :"हां मैं आऊंगा!....क्या मैं मामा बनने वाला हूं?शिजिन ने उसके पेट पर इशारा कर के मुस्कुराते हुए कहा। तो वफ़ा ने जवाब में बस मुस्कुरा दिया। अब जा कर कहीं वफ़ा का ध्यान बेला पर गया। उसने उसे देखते हुए कहा :" क्या हुआ इन्हें? आप की माशूका है?....है न?यह कह कर उसने शिजिन को जैसे टोंट मारा हो। उसके चहरे से मुस्कान रुखसत हो गई थी। शिजिन ने इस बात