BTH (Behind The Hill) - 17

  • 318
  • 111

वफ़ा ने जब शिजिन को अपने घर बुलाया तो बेला का मन कह रहा था के शिजिन जाने से इनकार कर दे पर उसने हल्की मुस्कान के साथ कहा :"हां मैं आऊंगा!....क्या मैं मामा बनने वाला हूं?शिजिन ने उसके पेट पर इशारा कर के मुस्कुराते हुए कहा। तो वफ़ा ने जवाब में बस मुस्कुरा दिया। अब जा कर कहीं वफ़ा का ध्यान बेला पर गया। उसने उसे देखते हुए कहा :" क्या हुआ इन्हें? आप की माशूका है?....है न?यह कह कर उसने शिजिन को जैसे टोंट मारा हो। उसके चहरे से मुस्कान रुखसत हो गई थी। शिजिन ने इस बात