BTH (Behind The Hill) - 16

  • 411
  • 156

बेला अपनी आप बीती बता रही थी। बताते हुए कई बार उसकी सांसे सीने में अटक अटक जाती और वह खुद को संभालते हुए और नज़रे झुकाए हुए कहती जा रही थी। उसने कहा के "जब मैने उन लोगों को शराब के नशे में मस्त देखा तो अंदर घुस गई। टेबल पर ही कई सारी छोटी बड़ी बंदूकें रखी हुई थी। मैने वहां दौड़ लगाई और फौरन बंदूक उठा कर बेतहाशा गोलियां चलाने लगी। मुझे इस बात का अंदाज़ा नहीं के किस के बदन में कितनी गोलियां लगी है। मोगरा देख रहा था के कौन ज़िंदा है और कौन मर