BTH (Behind The Hill) - 11

  • 723
  • 306

घायल आर्मी के अलावा जो लोग पीछे थे वे आगे बढ़े और उन दोनों को ऐसे ढूंढने लगे जैसे खेतों के ज़मीन के तह में चूहों को ढूंढ रहे हों। अंधेरे और भीगे सनोबर के जंगल में टॉर्च लाइट टिमटिमाता हुआ दिख रहा था। पेड़ो के जड़ों ने एक दूसरे को इस तरह जकड़ रखा था कि कुदरती सीढ़ियां बन गई थी। आगे आगे शिजिन उन पर कदम उठाता और उसका हाथ थामे बेला ऊपर चढ़ती। इस तरह उन्होंने काफी ऊपर तक का रास्ता तय कर लिया। बेला हांफते हुए बोली :" बस मैं और नहीं भाग सकती! मैं यही