घायल आर्मी के अलावा जो लोग पीछे थे वे आगे बढ़े और उन दोनों को ऐसे ढूंढने लगे जैसे खेतों के ज़मीन के तह में चूहों को ढूंढ रहे हों। अंधेरे और भीगे सनोबर के जंगल में टॉर्च लाइट टिमटिमाता हुआ दिख रहा था। पेड़ो के जड़ों ने एक दूसरे को इस तरह जकड़ रखा था कि कुदरती सीढ़ियां बन गई थी। आगे आगे शिजिन उन पर कदम उठाता और उसका हाथ थामे बेला ऊपर चढ़ती। इस तरह उन्होंने काफी ऊपर तक का रास्ता तय कर लिया। बेला हांफते हुए बोली :" बस मैं और नहीं भाग सकती! मैं यही