पीड़ा में आनंद - भाग 15 - तुम्हारी प्रेरणा

  तुम्हारी प्रेरणा कल वह खास दिन था जब मुकेश की पहली फिल्म का प्रीमियर होने वाला था। वह ना तो इस फिल्म का निर्देशक था और ना ही फिल्म का हीरो। पर इस फिल्म में उसकी अहम भूमिका थी।‌ अड़तालीस साल की उम्र में वह अपना एक्टर बनने का सपना पूरा करने जा रहा था। अपने इस सपने को सच करने के लिए उसे बहुत कुछ सहना पड़ा था। उसके संघर्ष में उसकी पत्नी रमा ने उसका भरपूर साथ दिया था।कॉलेज पूरा करने के बाद उसने बड़ी हिम्मत करके अपना फैसला अपने पापा को सुनाया था। उसका फैसला सुनकर कुछ