पीड़ा में आनंद - भाग 10 - शिवोहं

  • 582
  • 210

   शिवोहंसुयश अपने लैपटॉप के सामने आँखें बंद किए बैठा अपने विचारों में मग्न था। तभी उसकी पत्नी विशाखा ने कहा,"खाना खा लो बाद में लिख लेना।""अभी नहीं....अभी नावेद खान को मेरी ज़रूरत है।""तो ठीक है। करो मदद अपने नावेद खान की। टीवी पर मेरी फेवरेट मूवी शुरू होने वाली है। अब खाना मूवी खत्म होने के बाद ही मिलेगा।"सुयश ने उसी तरह आँखे बंद किए हुए कहा,"ठीक है....यू गो एंड इंज्वॉय योर मूवी।"विशाखा जाते हुए रुक कर बोली,"सुयश अगर तुमने नावेद खान की जगह कोई महिला चरित्र रचा होता तो मैं कह सकती थी कि वो मेरी सौत है।"सुयश