पीड़ा में आनंद - भाग 7 - शैली

  • 765
  • 282

  शैलीआज वेलेंटाइन डे था। सब किसी न किसी के साथ प्यार के इस दिन को सेलिब्रेट कर रहे थे। अमन के साथ इस दिन को मनाने वाला कोई नहीं था। कुछ देर पहले ही वह ऑफिस से लौटकर आया था। फ्रेश होकर वह अपने सरकारी बंगले के गार्डन में जाकर बैठ गया। उसके डोमेस्टिक हेल्प ने चाय की ट्रे लाकर उसके सामने रख दी। चाय बनाकर कप उसकी तरफ बढ़ा दिया। चाय पीते हुए वह अपने फोन पर फेसबुक देखने लगा। नोटीफिकेशंस में उसे एक ग्रुप में डाली गई एक पोस्ट के बारे में पता चला। वह उस पोस्ट पर