पीड़ा में आनंद - भाग 1 - असली खुशी

  • 1k
  • 1
  • 498

 असली खुशी मिस्टर डिसूज़ा घर में दाखिल हुए तो देखा कि उनकी पत्नी फिर से सारे खिलौने और कपड़े बिस्तर पर बिछाए बैठी थीं। वह अक्सर घंटों बैठी उन्हें ताकती रहती थीं। मिस्टर डिसूज़ा बॉलकनी में आकर बैठ गए। उन्होंने तो स्वयं को किसी प्रकार उस दुख से उबार लिया था किंतु उनकी पत्नी रोज़ के लिए यह संभव नही हो पा रहा था। यह सारे कपड़े और खिलौने उन्होंने अपने पोते पीटर के लिए खरीदे थे। बॉलकनी में बैठे हुए अतीत के कुछ पल चलचित्र की तरह उनके मन में चलने लगे।"डैड मुझे आस्ट्रेलिया के एक फाइव स्टार होटल से ऑफर