प्रार्थना:हे शारदे माँ, हे शारदे माँअज्ञानता से हमें तारदे माँहे शारदे माँ, हे शारदे माँअज्ञानता से हमें तार दे माँतू स्वर की देवी, ये संगीत तुझसेहर शब्द तेरा है, हर गीत तुझसेहम है अकेले, हम है अधूरेतेरी शरण हम, हमें प्यार दे माँहे शारदे माँ, हे शारदे माँअज्ञानता से हमें तार दे माँमुनियों ने समझी, गुणियों ने जानीवेदों की भाषा, पुराणों की बानीहम भी तो समझे, हम भी तो जानेविद्या का हमको अधिकार दे माँहे शारदे माँ, हे शारदे माँअज्ञानता से हमें तार दे माँतू श्वेतवर्णी, कमल पर विराजेहाथों में वीणा, मुकुट सर पे साजेमन से हमारे मिटाके अँधेरेहमको उजालों