इश्क दा मारा - 76

  • 1.1k
  • 1
  • 528

गीतिका की बुआ जी की बाते सुन कर गीतिका के फूफा जी बोलते हैं, "अरे ये तुम क्या बोल रही हो, एक तो तुम्हारा भाई और भाभी दोनों ही पागल है और अगर उन्हें ये बात पता चल गई तो पता नहीं क्या क्या सोचेंगे कि हमने उनकी एक बेटी नहीं संभाली और वैसे भी वो आ कर क्या कर लेंगे, इसलिए किसी को कुछ बताने की जरूरत नहीं है, पुलिस ढूंढ रही है उसे"।तब गीतिका की बुआ जी बोलती है, "वो एक लड़की है और अगर उसके साथ कुछ ऐसा वैसा हो गया तो फिर क्या होगा, उसके बाद