..नये सवेरे से पहले..

  • 354
  • 129

लगभग 40 साल पहले की कहानी..,एक शर्मा परिवार की … खुशहाल और संपन्न। माता-पिता खुले विचारों वाले, खुशमिजाज इंसान थे, जिन्होंने अपनी तीन बेटियों—नीति, रीति, और प्रीति—को  अच्छे स्कूल मे शिक्षा और अच्छे संस्कार दिए। उन्होंने  दो बड़ी बेटियों की शादी दसवी पूरी होते ही कर दी , ताकि वे अपने जीवन में खुश रह सकें।नीति और रीति की शादी धूमधाम से हुई|  एक तरफ नीति का पति ठीकठाक कमाने वाला था… फिर भी नीति अपने परिवार के साथ खुश रहने की कोशिश करती रहती थी… और  दुसरी तरफ ,कुछही समय बाद ससुराल वालों की वजह से रीति का तलाक