शिशु संवाद — 1मेरे प्यारे शिशु, मेरे राज दुलार मैं तुम्हारी माँ हूँ ....माँ !हे मेरे प्यारे शिशु, मेरे राज दुलार....तुम खुश हो ना? मेरी तरह.....तुम्हारे रुप में मुझे जैसेदिव्य संतान प्राप्त हो रही हैवैसे तुम भी तो पा चुके हो अपनी माँ को.. मेरे रूप में..कुछ ही समय की बात है... तुम देख पाओगे मुझेअपनी नन्ही सी प्यारी आँखो सेछु पाओगे अपने कोमल मुलायम हाथों से.. पर अभी भी तुम मेरे भीतर ही होपुरी तरह से स्वस्थ, निर्भय, सदा आनंदित।मेरी तरह तुम्हारे पिता भी आतुर हैतुम्हे देखने के लिएमेरा एवं तुम्हारे पिता का आशीषसदा तुम्हारे साथ है।निर्भय रहना....मेरा ईश्वर