इश्क की ऐसी दास्तान, जहा मोहोब्बत की शुरुवात नफ़रत और बदले की आग से होती है। किसी के दिल में पनप रही है मोहोब्बत, तो किसी के मन में है नफरत का तूफान। एक जुनून भरी कहानी जो किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। नफरत से शुरू हुआ ये सफर दिल की गहराई मे छुपी मोहोब्बत से साबित करता है कि सच्चा प्यार ही दुनिया की सबसे बड़ी ताक़त होता है। स्कूल से शुरू हुई ये कहानी क्या अपनी प्यार की मंजिल तक पहुंच पाएगी या फिर ये नफरत इस रिश्ते को हमेशा के लिए खत्म कर देगी? जानने के लिए पढ़े Schoolmates to Soulmates...!!!