मंजिले - भाग 23

  • 252
  • 72

------------------------ दिल्ली दूर नहीं --------------------                          दिल्ली दूर नहीं... का मतलब ये  हैं, कि हम ज़िन्दगी मे बहुत कुछ  किसी की ख्वाइशो पे रख देते हैं, पर वो कभी पूरा करने मे अ- समर्थ होता हैं। ये असमर्थता कभी कभी इतनी भावक हो जाती है.. कि हम सोच भी नहीं सकते। सोचना बहुत दूर की बात हैं , कभी समझ सकना भी हमारे मन मे नहीं होता।            बात 1984 की हैं, मै सिख पंथ की बात करता हू। मेरा दोस्त निरंजन सिंह एयरपोर्ट गया