*अच्छे और बुरे की कहानी*हर दिन एक नई कहानी लेकर आता है। कुछ दिन खुशियों से भरे होते हैं, तो कुछ दिन ऐसे होते हैं जो हमें परखने आते हैं। ज़िंदगी का यह सफर हमेशा सीधा और सरल नहीं होता। कभी हम ऊँचाइयों को छूते हैं, तो कभी ठोकरें भी खाते हैं। लेकिन क्या हमने कभी सोचा है कि अगर बुरे दिन न होते, तो हमें अच्छे दिनों की कदर कैसे होती?सुबह की हलचल शुरू होते ही, जीवन की जद्दोजहद भी शुरू हो जाती है। कोई नौकरी के लिए दौड़ रहा होता है, कोई अपने व्यापार को संभालने में लगा