डॉक्टर की बाते सुन कर आर्यन के होशो हवाश उड़ जाते हैं और वो चिल्ला कर बोलता है, "तुम्हारा दिमाग तो खराब नहीं हो गया है ये क्या बोल रही हो"।तब डॉक्टर बोलती है, "मैं वही बोल रही हूं जो सच है क्योंकि इनकी कंडीशन बिल्कुल भी ठीक नहीं है और आपने इन्हें घर में क्यों रखा है आपको तो इन्हें हॉस्पिटल ले कर जाना चाहिए "।तब आर्यन बोलता है, "बकवास बंद करो और यही पर इसका इलाज करो "।उसके बाद डॉक्टर आलिया को इंजेक्शन लगाती है।एक घंटे बाद.........आलिया का बुखार थोड़ा कम हो जाता है मगर उसे होश नहीं