जैसे ही घायल लड़का बेहोश हुआ, उसका भाई घबरा गया।"भाई! प्लीज! आंखें खोलो!" वह उसे हिलाने लगा, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।अर्निका ने उसकी नब्ज जांची और चिंतित स्वर में कहा, "इसकी हालत बिगड़ रही है, हमें इसे तुरंत अस्पताल ले जाना होगा!"इनाया ने फोन निकालकर एंबुलेंस बुलाने की कोशिश की, लेकिन नेटवर्क नहीं था।सान्या ने तुरंत पानी की कुछ बूंदें उसके चेहरे पर छिड़की, मगर कोई असर नहीं हुआ।इनाया ने गंभीर स्वर में कहा, "मुझे लगता है कि गोली लगने से इसकी बॉडी में जहर फैल रहा है।"अर्निका ने उसकी धीमी होती सांसें देखी और जल्दी से बोली, "हमें