BTH (Behind The Hill) - 9

  • 381
  • 114

बेला उन दोनों को एक एक बार ठीक से देखते हुए ताज्जुब से बोली : " तुम ने इसके नाखून क्यों उखाड़े हैं? शिजिन :" क्यों के इसे भी पता चले के नाखून उखाड़ने पर कैसा दर्द होता है। इन लोगों ने मुझ से ज़्यादा तुम पर ज़ुल्म किया। मुझे मारा पीटा पर कम से कम नाखून नहीं उखाड़े थे और न कान में पिन मारा था। एक नाखून उखड़ता है तो दर्द के मारे बुखार चढ़ जाता है। तुम बहादुर हो इसमें कोई शक नहीं!....(दोनों की नज़रे एक दूसरे को अपनेपन से देख रही थी। कुछ पल की खामोशी के