आर्यन की बाते सुन कर सबके होश उड़ जाते हैं और सबसे ज्यादा तो कबीर शेखावत और नैना बिरला के।तभी नैना बिरला बोलती है, "आर्यन तुम होश में तो हो तुम ये क्या बकवास कर रहे हो"।तभी कबीर शेखावत बोलता है, "आर्यन लगता है तुमने कुछ ज्यादा ही पी ली है तभी ऐसी बकवास कर रहे हो, क्योंकि मैं आलिया को बहुत ही अच्छे तरीके से जानता हूं और वो एक बहुत ही सीधी सादी सी लड़की है "।तब आर्यन बोलता है, "अपने मुंह से आलिया का नाम भी मत लेना अब दोबारा, वरना बोलने के लायक भी नहीं रहोगे