You Are My Choice - 49

  • 2k
  • 980

Follow me on Instagram for more updates : @_butterfly__hereHappy Reading -------------------दीवाली पार्टी – सेहगल हाउसपूरा घर दिए, लाइट्स और फूलों से सजाया गया था। घर के बाहर एक बड़ी और खूबसूरत रंगोली बनी हुई थी। सब तैयार होके गार्डन में खड़े थे। पार्टी के लिए सारी तैयारियां वही की गई थी। काव्या वर्कर्स के साथ मिलके सब आखरी बार चेक कर रही थी। तभी पीछे से आके आकाश ने चिंता भरी आवाज में कहा, "क्या कर रही है? सब ठीक ही है। ज्यादा काम मत कर।"जैसे ही काव्या उसकी तरफ मुड़ी, आकाश के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कुराहट आ गई।