तेरा...होने लगा हूं - 26

लर्न में bruzzoo के साथ क्रिश का यूं  खेलना कूदना और खिल खिलाकर भागा दौड़ी करना शायद उसके जिंदगी में पहली बार ही था। वरना तो शेरा का गोद और उसका टैब पर ही  उसका पूरा बचपन बीत रहा था । एक नॉर्मल बच्चे की तरह अपना बचपन मां के गोद में या मां के आंचल में या फिर यूं खील खिलाते हुए  बीतती भी है ये उसे सायद ही पता था। वहां खड़े हर इंसान की आंखों में आंसू थे बस अपने कमरे के बालकनी में खड़े मोक्ष को छोड़कर  । उसकी आंखों में बैचेनी और डर था और