नफ़रत-ए-इश्क - 45

  • 498
  • 246

"क्या हुआ दी आपको !!!"विराट तेजी से परिणीति के कमरे में भाग कर आया और उसके बेड के  सिरहाने बैठ बेचैनी से पूछा और उसके माथे को सहलाने लगा ।परी जो अब डॉक्टर प्रिया के दी हुई इंजेक्शन के बाद बेसुध सी लेटी हुई थी अचानक से विराट की आवाज और उसके हाथों के स्पर्श से चीख कर उठी और विराट कुछ सोच समझ पाता उससे पहले ही लगातार एक के बाद एक कई थप्पड़ विराट की गालों पर लगा दिए। दोनों नर्स घबराकर भागते हुए परिणीति के पास आई लेकिन विराट ने उन्हें हाथों के इशारों से वहीं पर