आर्यन होटल में आ जाता है और आते ही देखता है कि आलिया सामने खड़ी होती है तभी वो आलिया को देखने लगता है और आलिया भी उसे देखने लगती है।तभी कबीर शेखावत आलिया के पास आता है और उसे किसी काम से वहां से ले जाता है।आर्यन की आज इंगेजमेंट होती है मगर उसे इसकी कोई खुशी नहीं होती है और वो एक्सप्रेशनलेस खड़ा रहता है।तभी उसकी मॉम उसके पास आती है और बोलती है, "आर्यन आज तुम कितने हैंडसम लग रहे हो"।तब आर्यन बोलता है, "आप मेरे साथ ये सब क्यों कर रही हैं"।तब उसकी मॉम बोलती है,