Nafrat e Ishq - Part 21

  • 333
  • 69

सोनिया के जन्मदिन को हुए एक हफ्ता बीत चुका था। पार्टी की चमक-दमक और नाइट क्लब की घटनाएँ अब भी लोगों के ज़ेहन में ताज़ा थीं, लेकिन सहदेव के लिए ज़िंदगी फिर से अपनी सामान्य गति पकड़ चुकी थी। ऑफिस में सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन इस दौरान एक अनकही कहानी भी आकार ले रही थी—एक कहानी जो मोहब्बत, जलन और छिपे हुए जज़्बातों से भरी थी।सोनाक्षी सिंह, जो सहदेव की ही डिपार्टमेंट में एक घोस्ट राइटर थी, पिछले कुछ दिनों में खुद को कुछ अलग ही महसूस कर रही थी। वह पहले भी सहदेव की इज़्ज़त करती