30 शीला रेवा और रेहान धीरे से छत पर गए तो देखा कि समर एक बॉक्स में कुछ जला रहा है और उस जलती चीज़ों से निकलती आग उसे बहुत सकूँ दे रही है। वे दोनों समर के पीछे आकर खड़े हो गए, जब समर को यह एहसास हुआ कि उसके पीछे कोई खड़ा है तो वह सकपका गया। उसके मुँह से निकला, “आप दोनों यहाँ?” “ हम्म !!! क्या जला रहें हो?” “ मेरी एक्स गर्लफ्रेंड की यादें है, बस उन्ही से छुटकारा पा रहा हूँ।“ “तुम्हारी शक्ल तो बता रही है कि जैसे कोई सबूत मिटा