29 कौन है वो? रेवा अब मुँह बनाते हुए रिसेप्शन की तरफ बढ़ गई, उसने सबका रिकॉर्ड लिखने के लिए अपना कंप्यूटर ओपन किया सो सबसे पहले राजीव का रिकॉर्ड भरने के बाद, उसे चाभी पकड़ा दी । फिर उसके पीछे देवेन और नंदिश भी आ गए और उसने उनका रिकॉर्ड भी पूरा किया और वे दोनों भी रूम की चाभी लेकर वहाँ से चले गए। अब उनके जाते ही रेहान ने खुश होकर कहा, “कितना अच्छा हो गया, हमारा पूरा ट्रैन का डिब्बा ही यही आ गया।“ “मुझे तो इसमें कुछ अच्छा दिखाई नहीं देता।“