28 मैडम रोमा के पुलिस स्टेशन से निकलते ही उसे अश्विन सामने से आता दिखाई दिया तो वह अपनी मर्सिडेस बेंज में बैठेते-बैठते रुक गई और अश्विन के नज़दीक आने का इंतज़ार करने लगी I जैसे ही अश्विन उसके पास से गुज़रा तो उन्होंने उसका रास्ता रोक दिया तो वह उस मॉडर्न औरत को देखते ही समझ गया कि वह माया की माँ है, उसने अब अश्विन को घूरते हुए कहा, “तुम अश्विन राणा हो, जो मेरी बेटी के साथ टाइमपास कर रहें थें ?” “जो कर रही थी,आपकी बेटी कर रही थी, मैं तो बस उसका