24 हादसा सुबह के सात बजे है, अनुज यश, करण और बाकी सभी इंस्पेक्टर भी अश्विन को घेरकर खड़े है। अश्विन ने धीरे-धीरे अपनी आँखें खोली और और अपने चारों तरफ सभी को देखकर उसे यकीन होने लगा कि वह अभी ज़िंदा है। उसके सिर में अब भी दर्द है। उसने अपना सिर पकड़ते हुए कहा, “हम कहाँ है?” “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन।“ अनुज ने ज़वाब दिया, “वैसे तेरे साथ हुआ क्या था?” अब अश्विन अनुज के यह पूछने पर रात के तीन बजे के बाद की घटना को याद करने लगा, जब वह वाशरूम से निकला था