एक मुसाफ़िर एक हसीना: A Dangerous Love Story - 23

  • 546
  • 177

23 सायरन   जब अश्विन,  अनुज,  करण  और यश वहाँ  पहुँचे  तो देखा कि  राहुल लेडीज टॉयलेट के बाहर खड़ा  दरवाजा  खोलने की कोशिश कर रहा है और अंदर से सिमरन  बुरी  तरह  चिल्ला  रही है । “दरवाजा  खोलो,  मुझे बचाओ,  वरना  मैं  मर जाऊँगी।“ यह दरवाजा  क्यों नहीं  खुल रहा अश्विन  ने दरवाजे  को धक्का  मारते हुए पूछा तो  यश  ने कहा, “सर जाम  हो गया है।“ अब अनुज ने  जल्दी  से रेलवे  अथॉरिटी  को बुलाया। ट्रैन  अपनी  गति से चलती जा रही  है  और टॉयलेट  में  फँसी  सिमरन   की चिल्लाने  की आवाज़  बढ़ती  जा रही है। उसकी ऐसी