21 रुस्तम अब अश्विन और अनुज ने एक बार फिर एक दूसरे को कुटिल मुस्कान दी और उन दोनों ने यश और करण को ऑल द बेस्ट कहा तो ज़वाब में उन्होंने भी सिर हिला दिया और अब वे लोग ट्रैन के चलने की आवाज़ सुनकर ट्रेन के अंदर जाने लगेंl सब एक ही गेट से चढ़ते हुए साधारण यात्री की तरह अपने-अपने डिब्बे की तरफ बढ़ गएl सबसे पहले अनुज अपने पहले डिब्बे में घुसा तो उसे अंदर आते देखकर राकेश बोला, “भाईसाहब, आप नहीं आ सकते, रिजर्वेशन है, हमारीl” अब अनुज ने राकेश को ऊपर से